Haryana Rs 500 Cylinder Yojana 2024: हरियाणा ₹500 गैस सिलेंडर योजना ऑनलाइन आवेदन

Gas Cylinder Yojana Online Application Form | Gas Cylinder Yojana Benefits | Haryana 500 rupye Gas Cylinder Yojana |

Haryana Rs 500 Gas Cylinder Yojana :- जैसे की हम सब जानते है की हरियाणा सरकार के द्वारा राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की गरीब महिलाओ के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। हालि में एक योजना हरियाणा के गरीब परिवार व अंत्योदय परिवार की महिलाओं के लिए ₹500 में गैस सिलेंडर देने के लिए हर घर हर गृहिणी योजना (Gas Cylinder Yojana) को शुरु किया है। हरियाणा सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया भी शुरु कर दी गई है। यदि आप हरियाणा राज्य के निवासी हो और आपकी आय एक लाख 80 हजार रुपए से कम है तो आप इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।

यदि आप भी प्रति महीने में केवल ₹500 में गैस सिलेंडर (Gas Cylinder Yojana) का लाभ प्राप्त करना चाहते हो तो आपको इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा https://epds.haryanafood.gov.in/account/lpg-status ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है आप इस पोर्टल के माध्यम से आसानी से हरियाणा ₹500 गैस सिलेंडर योजना के तहत आवेदन कर सकते हो।

Haryana Rs 500 Gas Cylinder Yojana

हरियाणा सरकार के द्वारा इस योजना के लिए 1500 करोड़ रूपए का बजट भी निर्धारित किया गया है। इस योजना के चलते प्रदेश के 49 लाख परिवारों को ₹500 में गैस सिलेंडर (Gas Cylinder Yojana) का लाभ प्रदान किया जायेगा। प्रदेश सरकार के द्वारा इस योजना के तहत हर महीने गैस सिलेंडर ₹500 में उपलब्ध कराया जाएगा। यदि आपके सिलेंडर की कीमत 500 से ज्यादा है तो हरियाणा सरकार 500 से अतिरिक्त की राशि सीधा लाभार्थी की बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now

हरियाणा 500 रूपए सिलेंडर योजना 2024 के बारे में जानकारी

योजना का नाम  Haryana 500Rs Cylinder Yojana
शुरू की गई  हरियाणा सरकार द्वारा
लाभार्थी  राज्य के गरीब परिवार
उद्देश्य  गरीब परिवारों को कम कीमत पर गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना
बजट राशि  1500 करोड़ रुपए
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट  epds.haryanafood.gov.in

Har Ghar Har Grahani Portal

Introduction to the Gas Cylinder Yojana

The 500 Rupye Gas Cylinder Yojana is one of the most vital initiatives that the government has taken into consideration in terms of giving financial assistance to citizens so that they can purchase their gas cylinders. It has been launched in the year 2024 and, in fact, it becomes a lifeline for most families who struggle with their means to pay for cooking fuel and are interested in using clean energy to reduce the dependency on traditional sources of fuel.

Benefits of the Scheme

The gas cylinder yojana is very reasonable. With the help of this project, a family can afford a subsidized gas cylinder of 500 rupees. Families will get easy access to safe and clean cooking fuel. This activity reduces the cost of cooking and encourages a healthy environment by minimizing the use of kerosene and firewood.

How to apply for the 500 rupye gas cylinder yojana

Gas cylinder yojana application forms are readily available. An applicant can get the same from the nearest gas agency or the official government website. After submitting the form, the applicant will be required to provide some basic documentations, such as a proof of identity and proof of income, to be eligible for the scheme. Beneficiaries will be updated with information regarding their allocations of gas cylinders after receiving approval.

To sum up, the 500 Rupye Gas Cylinder Yojana is taking a giant leap towards bringing energy security to many more homes while also providing incentives and support for cleaner and greener cooking. Over time, this yojana is going to emerge as one of the prominent factors improving the quality of living for millions of families nationwide.

हरियाणा ₹500 गैस सिलेंडर योजना के लाभ

  • इस योजना के अंतर्गत राज्य के प्रत्येक परिवार को हर महीने केवल ₹500 में गैस सिलेंडर उपलध्ब कराया जायेगा।
  • हरियाणा सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन पोर्टल शुरु किया गया है।
  • हर घर हर गृहिणी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को कही जाने आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

500 Gas Cylinder Yojana के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ केवल हरियाणा के निवासी को दिया जायेगा।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास पीएम उज्जवला योजना गैस कनेक्शन होना चाहिए।
  • आवेदन के पास उपयुक्त बैंक खाता जो गैस कनेक्शन के साथ लिंक हो एक्टिव होना चाहिए|

हरियाणा ₹500 गैस सिलेंडर योजना के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • गैस कनेक्शन नंबर
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • बैंक खाता

हरियाणा ₹500 गैस सिलेंडर योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • आवेदक को सबसे पहले https://epds.haryanafood.gov.in ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • इसके बाद आपसे अब पहचान पत्र में आपका नाम पूछा जायेगा जिसको आपको वेरीफाई करना है।
  • अब आपके सामने गैस कनेक्शन संबंधी जानकारी आ जाएगी जिसमें आपको अपना 12 अंकों का उपभोक्ता नंबर दर्ज करना है|
  • आपको अब अपने उस बैंक खाते के नंबर दर्ज करना है जो गैस कनेक्शन के साथ लिंक है।
  • इस प्रकार से आप ऑनलाइन हरियाणा ₹500 गैस सिलेंडर के लिए आवेदन कर सकते हैं|

Leave a Comment